विश्व दिव्यांग दिवस पर मुख्यमंत्री ने की दिव्यांग बच्चों से मुलाकात


देहरादून : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में लतिका रॉय फाउण्डेशन के दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने मुख्यमंत्री को फ्रेंडशिप बेंड बांधा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। प्रदेश में राजकीय सेवा में दिव्यांगों को चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई है। दिव्यांगों को परीक्षाओं में शामिल होने के लिए भूतल पर परीक्षा की व्यवस्था एवं परीक्षा केन्द्र रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन के निकट करने की व्यवस्था की गई है। उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए दिव्यांगों को 05 प्रतिशत की छूट का प्राविधान किया गया है।


दिव्यांग दिवस पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा "अपने हुनर और जज्बे से दिव्यांग जनों ने साबित किया है कि विकलांगता शारीरिक कमजोरी नहीं होती, इस चुनौती को वरदान बनाया जा सकता है। दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा में लाने और सम्मानित जीवन जीने में सहयोग देने के लिए सामूहिक प्रयास करें। #WorldDisabilityDay."