ख़तरनाक सड़क!

 

देहरादून: कालीदास रोड़ पर पिछले दिनों सीवर लाइन डालने का कार्य सम्पन्न हुआ। उसके बाद सड़क पर पैचवर्क करके कार्य की इतिश्री मान ली गई है। सड़क पर दुपहिया वाहन चलाना जोखिम भरा है।पूरी सड़क टेड़ी-मेड़ी व उँची-नीची हो कर रह गई है। पहली नज़र में ही लगता है की कार्य मे बड़ा गोल माल हुआ है। अब यह जांच का विषय है कि सम्बन्धी विभाग को ठेका सड़क बनाने का दिया गया था या पैचवर्क का.....?