मुसाफ़िर की कलम
Image Source: www.bjp.org
प्यारे लाल ने मुसाफ़िर के कमरे का दरवाजा ज़ोर से खटखटाया...अंदर से कोई आवाज़ नहीं आई ...उसने फिर दरवाजा ज़ोर से खटखटाया....अंदर से मुसाफ़िर ने जोरदार आवाज़ के साथ पूछा -- "कौन है ",और दरवाजा खोल दिया।
मुसाफ़िर -- यार ऐसा कौन सा भूचाल आ गया है जो इतनी जोर से...
प्यारे लाल मुसाफ़िर की बात पूरी होने से पहले ही बोल पड़ा, "भूचाल ही आया हुआ है मियां.... बड़े पत्रकार बने फिरते हो तुम्हें पता ही नहीं चला भूचाल कब, कैसे और कहाँ आया?"
मुसाफ़िर (आशचर्य से) -- भूचाल?
मुसाफ़िर -- हम नेताओं की कारीगरी देखो...और यह कहते ही उसने कमरे में सामने पड़ा टी.वी ऑन कर दिया, ब्रेकिंग न्यूज़ थी.....फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
मुसाफ़िर विस्फारित नेत्रों से प्यारे लाल को देख रहा था......"क्या वास्तव में ?"
प्यारे लाल -- न्यूज़ सामने है भाई
मुसाफ़िर -- कमाल हो गया प्यारे ...हम वेसे ही कलम उठाये घूम रहे है, और वर्तमान चाणक्य ने चाल चल भी दी।
मुसाफ़िर और प्यारे दोनों एक दूसरे को देख कर काफी देर तक जोर-जोर से हंसते रहे ....
प्यारे लाल -- बस बहुत हो गया मियां -- चलो नाश्ता करवाओ सुबह-सुबह अच्छी न्यूज़ दी है ।