देहरादून, 26 नवंबर। उत्तराखंड पत्रकार संयुक्त संघर्ष समिति की एक आपात बैठक में साथी पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल , संपादक पर्वत जन की गिरफ़्तारी के विरोध में 26 नवंबर पूर्वाह्न 11 बजे से 1 बजे तक धरना करने का निर्णय लिया गया।
शहर के एक रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में 18 पत्रकार संगठनों के संयुक्त मंच उत्तराखंड पत्रकार संयुक्त संघर्ष समिति में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक स्वर में उक्त पत्रकार पर पुलिस प्रशासन व सरकार द्वारा की गयी दमनात्मक कार्यवाही का पुरजोर विरोध किया।
बैठक में तय किया गया कि एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय; चेयरमैन, भारतीय प्रेस परिषद, एडिटर गिल्ड एवं मानवाधिकार आयोग को प्रेषित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता अहमद भारती एवं संचालन संघर्ष समिति के संयोजक डॉ० बी. डी. शर्मा ने किया।