महाराष्ट्र में फंस गई शिवसेना!

 

मुसाफिर ने प्यारे लाल से व्यंग पूर्ण लहजे में पूछा, "क्या लगता है आप तीनों मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना लोगे?"

 

प्यारे लाल अति उत्साह से बोला, "मियां समझो सरकार बन गई, मुख्यमंत्री भी हमारा ही बनेगा और 25 साल तक बना भी रहेगा।" 

 

मुसाफिर -- अबे विधान सभा का कार्य काल तो 5 साल का होता है फिर तुम 25 साल तक ....?

 

प्यारेलाल -- हम मिनिमम प्रोग्राम पर जबरदस्त काम कर रहे हैं, देखना हमारा गठबंधन लम्बा चलेगा।

 

मुसाफिर -- भाई चार दिन हो गए, और कितने दिन लोगे?

 

प्यारे लाल -- समय तो लगेगा ही मियां आखिर इतनी पुरानी लाइन की नई पटरी बदलने में समय तो लगता ही है, पर एक बात पक्की समझना मुख्यमंत्री शिवसेना का ही बनेगा। ये सारी कवायद ही इसलिए हो रही है।

 

मुसाफिर -- क्या लगता है सोनिया जी मान जायेंगी?

 

प्यारे लाल -- अरे भाई सत्ता सुख कौन नहीं भोगना चाहता, हमने तो साफ कर दिया है बस हमारे युवा को मुख्यमंत्री बना दो, बाकी सब दोनों पार्टियां सम्भाल लो, हमने तो बस भाजपा को चिढ़ाना है।

 

मुसाफ़िर -- लेकिन बात तो हवा में ये तैर रही है की एन. सी. पी उद्धव ठाकरे को मुख्यामंत्री चाहती है किसी नौसिखिये को नहीं ...

 

प्यारे लाल -- अगर हमारा मुंडा मुख्यमंत्री नहीं बनेगा तो सरकार बनाने का कोई मतलब नहीं।  

 

मुसाफ़िर -- बेटा जी आप कच्चे लालच में फंस गए हैं अब न तुमसे निगलते बन रहा है न उगलते। लगता नहीं इतनी आसानी से तुम सरकार बना लोगे, तुम्हारे खिलाफ बड़ी संख्या में मुस्लिम संग़ठन सड़कों पर आ गये हैं उनकी नाराजगी लेने का माद्दा है सोनिया और पवार जी में? जिन्होंने हमेशा तुष्टिकरण की ही राजनीति की हो उन लोगों को भगवा धारियों के साथ बैठना चलना क्या कबूल होगा?

 

प्यारेलाल -- बस खतरा यहीं नज़र आ रहा है कहीं शिव सैनिक विद्रोह पर न उतारु हो जाएं, लेकिन हम उन्हें समझाने की कोशिशों में लगें हुए हैं, उन्हें समझा रहे हैं की भाजपा ने भी तो महबूबा के साथ कश्मीर में सरकार बनाई थी.....हम भी नया प्रयोग कर रहे हैं इसमें बुराई कहाँ है?

 

मुसाफ़िर -- लेकिन तुमने यह भी देख लिया कि महबूबा समेत अब्दुल्ला एन्ड कम्पनी को उन्होंने हमेशा के लिए निपटा भी दिया। 

 

प्यारे लाल -- इन भगवा धरियों का पाला अब शिवसेना से पड़ा है महाराष्ट्र में राजनीति कैसे होती है इन्हें हम दिखाएंगे।

 

मुसाफ़िर -- अबे ये कैसी बात कर रहे हो ...….बड़े भगवाधारी तो तुम्ही हो, सब जानते हैं?                                           

 

प्यारे लाल -- लेकिन अब हमारे राउत साहब ने स्पष्ट कर दिया है  N.D.A को हम अब सबक सिखा कर रहेंगे। इसे हमने ही बनाया था हम ही तोड़ कर भी दिखाएंगे चाहे हमें भगवा रंग छोड़ लाल रंग ही क्यों न अपनाना पड़े।

 

मुसाफ़िर -- हां, अंदर से तो तुम कामरेड ही हो.... 

 

प्यारे लाल न जाने गुस्से में क्या-क्या बोलता रहा उधर मुसाफ़िर के दिमाग में एक ही प्रश्न तैर रहा था, गठबंधन होगा तो होगा कैसे? शिवसेना वर्षों से पली अपनी आदतों को बदलेगी कैसे, शायद सोनिया और पंवार साहब इस बात से भली भाँति परिचित हैं इसलिए सरकार बनने में इतनी देर लग रही है। लगता है शिवसेना अब बुरी तरह भाजपा के चक्रव्यू में फंस गई है.....कहीं ऐसा न हो कि सरकार बनाने की कवायद करते - करते शिवसैनिक विधायकों का ही धैर्य जवाब दे जाये और वह रातों रात भाजपा खेमे में जाकर सरकार बना लें....?